देहरादून में ये पेट्रोल पंप बेच रहा है180 रुपए लीटर पेट्रोल, जानें क्या है वजह

0
1145

देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड वालों के लिए एक अहम खबर है। राजधानी देहरादून में  लग्जरी कारों के लिए पहला हाई ऑक्टेन-100 पेट्रोल पंप खुल गया है। ये पेट्रोल पंप कैनाल रोड खुला है। इस पेट्रोल पंप में 180 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिलेगा। बताया जा रहा है कि यह उत्तराखंड का पहला आउटलेट है, जहां 100 ऑक्टेन पेट्रोल मिलेगा। साथ ही दो किलो गैस सिलेंडर भी लॉन्च किया गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अध्यक्ष श्रीकांत माधव वैद्य ने कैनाल रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर आयोजित कार्यक्रम में इस खास पेट्रोल लॉन्च किया है। ये खास पेट्रोल की कीमत 180 रुपए बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह आउटलेट देहरादून-मसूरी रोड पर स्थित है, जो स्थानीय लोगों और पर्यटकों की ईंधन आवश्यकता को पूरा करेगा।

वहीं इस मौके पर देहरादून में ही 2 किलो का गैस सिलेंडर भी लॉन्च किया गया है। इस सिलेंडर का नाम ‘मुन्ना’ है।  इसे छोटे उपभोक्ताओं की आवश्कताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह सिलेंडर देशभर में इंडियन ऑयल के अलग-अलग रिटेल आउटलेट्स और सामान्य दुकानों पर उपलब्ध होगा।