फ्लाईओवर से नीचे गिरी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार, 4 घायल

0
1045

अभिनव अग्रवाल
हरिद्वार (महानाद) : दिल्ली-देहरादून हाईवे पर फ्लाईओवर से एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गंगा में जा गिरी। स्कॉर्पियो गंगा में गिरने से आसपास हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने स्कार्पियो सवार लोगों की जान बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी और अपनी जान दांव पर लगाकर कड़ी मशक्कत के बाद चार लोगों को स्कॉर्पियो से बाहर निकाल कर पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर देर रात एसडीएम अजय वीर सिंह, सीओ सिटी जूही मनराल आकदि मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

प्रत्यक्षदर्शियोके अनुसार फ्लाईओवर से गुजर रही एक काले रंग की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार सीधे नीचे गंगा में जा गिरी। लगभग 40 फीट ऊंचाई से गंगा में गिरकर स्कॉर्पियो के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। उसके अंदर लाइट जलती देख राहगीर स्कॉर्पियो सवारों की मदद के लिए आगे आए और गंगा में उतरकर 4 लोगों को स्कॉर्पियो से बाहर निकाला। तब तक पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने स्कॉर्पियो से निकाले गए लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

कल देर रात तक एसडीएम सदर अजय वीर सिंह की अगुवाई में सीओ सिटी जूही मनराल और इंस्पेक्टर कनखल भावना कैंथोला के नेतृत्व में पुलिस और दमकल की टीम स्कॉर्पियो को बाहर निकालने की जद्दोजहद में लगी रही। स्कॉर्पियो में सवार लोग कौन थे और कहां जा रहे थे, देर रात तक यह पता नहीं चल पाया था। फिलहाल जिला अस्पताल में उनका इलाज जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये चारों लोग मेरठ की ओर जा रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here