प्रदेश में यहां गुजरात की तर्ज पर बनेगी खेल यूनिवर्सिटी, CM ने दिए ये निर्देश…

0
279

उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश में जल्द ही गुजरात की तर्ज पर अपनी खेल यूनिवर्सिटी बनने जा रही है। जिससे खिलाड़ियों को बड़ा लाभ मिलेगा। बताया जा रहा है कि  सीएम धामी ने इस खेल यूनिवर्सिटी के लिए अधिकारियों को कई बड़े निर्देश दिए है। ये यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में बनाई जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार  मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में हल्द्वानी में बनने जा रही खेल यूनिवर्सिटी को लेकर चर्चा की गई है। जिसके तहत खेल विश्वविद्यालय की भूमि और पहले चरण में चलाए जाने वाले कोर्सेज को लेकर कार्य योजना तैयार की गई है। इसके प्रस्ताव तैयार किए जा रहे है।

दिए गए ये निर्देश

सीएम ने यूनिवर्सिटी के लिए आवश्यक 105 एकड़ जमीन का सभी संबंधित विभागों के साथ सप्ताह भर में समाधान निकालने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए है कि  खेल विश्वविद्यालय बनने के बाद पहले चरण में कौन-कौन से कोर्स विश्वविद्यालय में चलाए जाए इसको लेकर विस्तृत कार्य योजना तैयार कर बजट सहित पूरी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए है। जिसमें कई अहम बातों का ख्याल रखा जा रहा है। आइए जानते है इस यूनिवर्सिटी के बारे में विस्तार से..

यहां बनेगी यूनिवर्सिटी

बताया जा रहा है कि इस खेल यूनिवर्सिटी की तकरीबन 105 एकड़ में स्थापना की जाएगी। इसके लिए हल्द्वानी स्टेडियम को सम्मिलित करते हुए बनाई जानी है। इसके लिए 35 एकड़ में मौजूद वर्तमान स्टेडियम के परिसर के अलावा 70 एकड़ जमीन की खेल यूनिवर्सिटी बनाने के लिए आवश्यकता होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here