एसएसपी देहरादून ने किया 9 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण, देखें लिस्ट…

0
213

उत्तराखंड के पुलिस विभाग से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि  देहरादून में  एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस महकमे में बंपर तबादले किए है। जिसकी लिस्ट जारी की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी ने 9 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण करते हुए चौकी प्रभारियों में फेरबदल किया है। इसके साथ ही थानों में भेजकर जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने आदेश जारी कर जल्द कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।

देखें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

  1. उपनिरीक्षक रजनीश कुमार सैनी को चौकी प्रभारी सभावला थाना सहसपुर से थाना बसंत विहार
  2. उपनिरीक्षक विवेक राठी को थाना चकराता से चौकी प्रभारी सभावला थाना सहसपुर
  3. उपनिरीक्षक विनय शर्मा को चौकी प्रभारी करनपुर थाना डालनवाला से चौकी प्रभारी आशारोड़ी थाना क्लेमेंटाउन
  4. उपनिरीक्षक देवेश खुगवास को चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी से चौकी प्रभारी करनपुर थाना डालनवाला
  5. उपनिरीक्षक दीपक द्विवेदी को कोतवाली डोईवाला से चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी
  6. उपनिरीक्षक निखिल देव को चौकी प्रभारी लाखामंडल थाना चकराता से कोतवाली डालनवाला
  7. उपनिरीक्षक जसपाल गुसाई को थाना डालनवाला से चौकी प्रभारी लाखामंडल थाना चकराता
  8. उपनिरीक्षक मुकेश डिमरी को थाना कैंट से कोतवाली पटेल नगर
  9. उपनिरीक्षक देवेंद्र गुप्ता को कोतवाली पटेलनगर से थाना कैंट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here