एसएसपी देहरादून ने किये कई निरीक्षकों/उप निरीक्षकों के तबादले, राजेश शाह बने शहर कोतवाल

0
581

सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : एसएसपी देहरादूल अजय सिंह ने कई निरीक्षकों/उप निरीक्षकों के तबादले कर दिये हैं।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डालनवाला राजेश शाह को देहरादून शहर कोतवाली का कोतवाल बनाया गया है। शहर कोतवाल राकेश गुसाईं को डालनवाला का कोतवाल बनाया गया है।

निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला बनाया गया है। देवेन्द्र सिंह चौहान को प्रभारी निरीक्षक रायवाला बनाया गया है।

निरीक्षक संजय कुमार को प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर, सूर्यभूषण नेगी को प्रभारी निरीक्षक विकास नगर, गिरीश चंद्र शर्मा को प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट बनाया गया है।

निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट को प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश, केआर पांडेय को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय, संपूर्णानंद गैरोला को प्रभारी महिला हल्प लाइन, पुलिस कार्यालय बनाया गया है।

निरीक्षक मनोज असवाल को प्रभारी निरीक्षक मसूरी, कैलाश चंद्र भट्ट को एसएसपी का वाचक बनाया गया है।

थानाध्यक्ष कालसी उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह नेगी को साईबर सैल पुलिस कार्यालय भेजा गया है। वैभव गुप्ता को कालसी थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।

थानाध्यक्ष सेलाकुई उपनिरीक्षक मोहन सिंह को थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी बनाया गया है। शैंकी कुमार को काली का थानाध्यक्ष बनाया गया है। थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी लोकेन्द्र बहुगुणा को एसओजी सिटी, देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है।

बसंत विहार थाने में तैनात उपनिरीक्षक रजनीश कुमार को चौकी प्रभारी बिन्दाल, थाना कैंट बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here