एसएसपी इन एक्शन : 15 दरोगाओं के तबादले, 3 को किया लाइन हाजिर

0
757

अभिनव अग्रवाल
हरिद्वार (महानाद) : एसएसपी अजय सिंह कड़े एक्शन में नजर आ रहे हैं। एसएसपी ने कल देर शाम जहां 15 दरोगाओं के तबादले कर दिये हैं वहीं 3 को लाइन हाजिर कर दिया है।

एसएसआई कोतवाली नगर आनंद मेहरा को प्रभारी चौकी हर की पैड़ी बनाया गया है।
प्रभारी चौकी हर की पेड़ी मुकेश थलेड़ी को एसएसआई कोतवाली नगर बनाया गया है।
प्रभारी चौकी काली नदी, थाना भगवानपुर को थाना झबरेड़ा भेजा गया है।
संजय पूनिया को थाना झबरेड़ा से प्रभारी कचौकी काली नदी, थाना भगवानपुर बनाया गया है।

प्रभारी चौकी गोवर्धनपुर, थाना खानपुर नवीन चौहान को प्रभारी चौकी लखनौता, थाना झबरेड़ा बनाया गया है।
एसआई रूकम सिंह को थाना पथरी से प्रभारी चौकी गोवर्धनपुर, थाना खानपुर बनाया गया है।

प्रभारी चौकी लखनौता, थाना झबरेड़ा विपिन कुमार को प्रभारी चौकी सोत-ए, कोतवाली गंगनहर बनाया गया है।
प्रभारी चौकी सोत-ए, कोतवाली गंगनहर संदीप चौहान को प्रभारी चौकी जेल, थाना सिडकुल बनाया गया है।

प्रभारी चौकी बाजार, थाना ज्वालापुर सुनील रमोला को एसआईटी भेजा गया है।

थाना सिडकुल से प्रभारी चौकी बाजार, थाना ज्वालापुर बनाया गया है।

प्रभारी चौकी इमलीखेड़ा, थाना कलियर नरेन्द्र सिंह को कोतवाली मंगलौर भेजा गया है।
एसआई उमेश कुमार को थाना कनखल से प्रभारी चौकी इमलीखेड़ा, थाना कलियर बनाया गया है।

एसआई जयवीर रावत को कोतवाली ज्वालापुर से एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय भेजा गया है।
एसआई गिरीश चन्द्र को एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय से कोतवाली ज्वालापुर भेजा गया है।
एसआई अनुरोध व्यास को साइबर सैल से कोतवाली मंगलौर भेजा गया है।

वहीं, एसआई कमलकांत रतूड़ी तथा चन्द्रमोहन को कोतवाली मंगलौर से तथा एसआई रोहित कुमार को कोतवाली रुड़की से पुलिस लाईन बुला लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here