एसएसपी ने किये भारी मात्रा में एसआई और एएसआई के तबादले

220
2422

अभिनव अग्रवाल
हरिद्वार (महानाद) : एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कई एसआई और एएसआई के तबादले कर दिये हैं।

एसआई भाव सिंह चौहान को भगवानपुर, पूजा मेहरा को कोतवाली मंगलौर से रानीपुर, अंजना चौहान को ज्वालापुर से श्यामपुर, सोनल रावत को रुड़की से रानीपुर, एसआई राखी रावत को पुलिस लाइन से रुड़की भेजा गया है।

एएसआई देवेंद्र प्रसाद को गंगनहर, हिम्मत लाल को समन सेल, योगेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से मंगलौर, ललित मोहन को पुलिस लाइन से कनखल भेजा गया है।

एएसआई हरि मोहन को पुलिस लाइन से मंगलौर, मनीष कवि को पुलिस लाइन से गंगनहर, सतीश चंद्र को गंगनहर से कोतवाली नगर और धन्ना लाल को गंगनहर से रानीपुर भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here