नानकमत्ता की घटना के बाद एसएसपी सख्त, सबकी छुट्टियां रद्द

0
956

रुद्रपुर (महानाद) : नानकमत्ता में बाबा तरसेम की हत्या के बाद एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ. मंजुनाथ टीसी ने सख्त रुख दिखाते हुए मामले के खुलासे के लिए अपने अधिनस्थों को सख्त निर्देश दिये हैं।

-सम्पूर्ण जिला रेड अलर्ट मोड पर।
– जनपद में अग्रिम आदेश तक सभी प्रकार की छुट्टियां व नाईट पास रद्द।
– रात भर चलेगा ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान।
– समस्त थाना / कोतवाली में शत प्रतिशत पुलिस बल रहेगा उपलब्ध तथा सभी कमरबंदी की हालत में रहेंगे।
– सभी थाना प्रभारी/ चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र में उपस्थित रहकर भ्रमणशील रहेंगे तथा कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करेंगे।

– सभी थाना / चौकी प्रभारी स्वयं रात भर गश्त/ पेट्रोलिंग कर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करेंगे तथा संदिग्धों से पूछताछ करेंगे।
– शांति व्यवस्था को भंग करने वाले व्यक्तियों पर आवश्यक कार्यवाही कर शांति एवं कानून व्यवस्था संबंधी समस्या नहीं होने देंगे।
– सभी अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले सभी धर्माे के धर्म गुरुओं से समन्यव स्थापित कर क्षेत्र में शांति बनाए रखने हेतु अपील करेंगे।
– यदि किसी संस्था की संपत्ति को लेकर वर्तमान में कोई विवाद प्रकाश में आया है तो इस संबंध में तत्काल प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करेंगे।
– किसी भी प्रकार घटना घटित होने पर संबंधित थानाध्यक्ष/ चौकी प्रभारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी, जो निलंबन तक की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here