एसएसपी ने किये 2 इंस्पेक्टरों, 10 सब इंस्पेक्टरों और 3 एएसआई के तबादले

0
305

हल्द्वानी (महानाद) : एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने 2 इंस्पेक्टरों, 10 सब इंस्पेक्टरों और 3 एएसआई के तबादले कर दिये हैं।

पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर ललिता पाण्डेय को प्रभारी एएचटीयू बनाया गया है। वहीं पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर विपिन चन्द्र पाण्डेय को प्रभारी सम्मन सेल / सीसीटीएनएस बनाया गया है।

थानाध्यक्ष काठगोदाम एसआई दीपक सिंह बिष्ट को एसएसआई लालकुआं बनाया गया है। थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी को थानाध्यक्ष काठगोदाम बनाया गया है।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा

थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता को थानाध्यक्ष कालाढूंगी बनाया गया है। प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव दिनेश चन्द्र जोशी को थानाध्यक्ष मुखानी बनाया गया है।

थाना हल्द्वानी में तैनात एसआई गौरव जोशी को प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव बनाया गया है। प्रभारी चौकी टीपीनगर जगदीप नेगी को थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर बनाया गया है।

प्रभारी चौकी खेड़ा मनोज कुमार को प्रभारी चौकी टीपीनगर बनाया गया है। प्रभारी सम्मन सेल / सीसीटीएनएस रजत सिंह कसाना को प्रभारी चौकी खेड़ा बनाया गया है।

पुलिस लाइन में तैनात महेन्द्रराज सिंहको प्रभारी चौकी कुँवरपुर बनाया गया है तथा पुलिस लाइन में तैनात देवेन्द्र सिंह राणा को थाना तल्लीताल भेजा गया है।

पुलिस लाइन में तैनात एएसआई नवीन चन्द्र सौराड़ी को थाना बेतालघाट, एएसआई उदय सिंह राणा को थाना तल्लीताल तथा एएसआई विजय कुमार को चौकी कैंची भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here