एसएसपी उधम सिंह ने 3 दरोगाओं को बुलाया पुलिस कार्यालय, मनोहर चंद को बनाया मंडी चौकी प्रभारी

0
1022

रुद्रपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर डाॅ. मंजूनाथ टीसी द्वारा जनपद में तीन उपनिरीक्षकों के निरीक्षक पद पर पदोन्नत होने के उपरांत उनके स्थानांतरण किए गए हैं –

1- उप निरीक्षक प्रताप सिंह कोतवाली सितारगंज से पुलिस कार्यालय रुद्रपुर।

2- उप निरीक्षक पूरन राम कोतवाली रुद्रपुर से पुलिस कार्यालय रुद्रपुर।

3- उप निरीक्षक हेमचंद पंत को प्रभारी चौकी मंडी थाना कुंडा से पुलिस कार्यालय रुद्रपुर

4- उपनिरीक्षक मनोहर चंद को प्रभारी चौकी गढ़नेगी से प्रभारी चौकी मंडी थाना कुंडा स्थानांतरित किया गया है।