बंपर तबादले : एसएसपी उधम सिंह नगर ने किये 18 दरोगाओं के तबादले

0
326

विकास अग्रवाल
रुद्रपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर ने 18 दरोगाओं के तबादले कर दिये गये हैं।

महिला प्रकोष्ठ काशीपुर में तैनात एसआई सीमा कोहली को लंबी छुट्टी लेने के कारण पुलिस लाइन प्रतीक्षा में भेजा है। वहीं, काशीपुर में तैनात एसआई बीना पपोला को महिला प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गई है।

एसआई विनय मित्तल को सूर्या चौकी काशीपुर से प्रभारी चौकी बाजार रुद्रपुर बनाया गया है। प्रभारी चौकी प्रतापपुर अवनीश कुमार को प्रभारी चौकी गूलरभोज बनाया गया है। उनकी जगह पूरण सिंह को प्रभारी चौकी सूर्या, काशीपुर बनाया गया है।

एसआई कृष्ण कुमार को नादेही चौकी प्रभारी बनाया गया है। दीपक कौशिक को प्रभारी चौकी सुल्तानपुर पट्टी बनाया गया है।

एसआई जगदीश तिवारी को चौकी प्रभारी सरकड़ा, ललित बिष्ट को चौकी प्रभारी प्रतापपुर, हेमचंद्र सिंह को चौकी प्रभारी सूत मिल जसपुर बनाया गया है।

प्रदीप मिश्रा को थाना काशीपुर, जनार्दन भट्ट को थाना सितारगंज, रजनी गोस्वामी को थाना रुद्रपुर, बबीता गोस्वामी को थाना ट्रांजिट कैंप, सैदुलबहार को थाना किच्छा तथा अर्जुन सिंह को थाना जसपुर से रुद्रपुर तथा प्रवीण कुमार को थाना रुद्रपुर से जसपुर भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here