रेड अलर्ट पर एसएसपी की सलाह, कल न करें पहाड़ों की यात्रा

0
345

नैनीताल (महानाद): मोसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट को देखते हुए एसएसपी नैनीताल ने लोगों से इस दौरान पहाड़ों की यात्रा न करने की अपील की हे।

बता दें कि मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड राज्य के कई जनपदों में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है। नैनीताल जिले के संवेदनशील इलाकों मुख्यतः मुक्तेश्वर, भवाली, नैनीताल, रामनगर, बेतालघाट, चोरगलिया तथा काठगोदाम में भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं पर राजमार्गों में कटाव, अवरोध उत्पन्न होने तथा पहाड़ी क्षेत्र में नदी नालों के जलस्तर में अत्यधिक वृद्वि एवं बहाव होने की सम्भावना है।

ऐसे में एसएसपी नेनीताल पंकज भट्ट ने जनता तथा यात्रियों से अपील की है कि जनपद नैनीताल में यात्रा के दौरान सावधानीपूर्वक यात्रा करें तथा अधिक वर्षा होने पर किसी सुरक्षित स्थान पर ठहर जाएं एवं इन बातों का अवश्य पालन करें –

– किसी बड़े पेड़ व खिसकने वाले चट्टानों या पहाड़ के आसपास ना रुकें।
– अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करने पर विचार करें।
– छोटी नदी व नालों के समीप बस्तियों तथा भवनों में निवास कर रहे लोग कृपया सावधान रहकर समय से सुरक्षित स्थानों पर चले जाए।
– आंधी, तूफान तथा भारी वर्षा के समय आवागमन के दौरान सावधानी बरतें तथा अनावश्यक यात्रा करने से बचें।

वहीं, मौसम अलर्ट को देखते हुए एसएसपी नैनीताल ने सभी थाना प्रभारियों को सभी आपदा टीमों तथा उपकरणों के साथ अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार संवेदनशील इलाकों में सतर्क दृष्टि रखी जा रही है तथा स्थानीय लोगों व यात्रियों को भी जागरूक किया जा रहा है। साथ ही जनता से आपातकालीन परिस्थिति व घटना की सूचना 112 पर देने की अपील भी की गई है।