एसएसपी का कड़ा प्रहार, नशे के दो सौदागर गिरफ्तार

0
188

हल्द्वानी (महानाद) : एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में नशे पर कड़ा प्रहार करते हुए एसओजी व हल्द्वानी पुलिस ने नशे के 2 सौदागरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 250 नशीले इन्जेक्शन बरामद किये हैं।

आपको बता दें कि एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 अभियान के अन्तर्गत सभी थाना प्रभारियों/एसओजी/एनटीएफ को सघन चैकिंग अभियान चलाकर नशे के तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त क्रम में सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में कोतवाल हल्द्वानी राजेश कुमार यादव व एसओजी प्रभारी संजीत राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नशे के 2 सौदागरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 5.3.2025 को एसओजी व थाना पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान तीनपानी बाईपास के पास भट्टक्रेन सर्विस दुकान के पास हल्द्वानी से अभियुक्त मौ. अनस उर्फ गुल्ला (22 वर्ष) तथा मौ. मुशीर (23 वर्ष) पुत्र मौ. नईम के कब्जे से 250 नशीले इंजेक्शन बरामद कर उनके खिलाफ एनडीपीएस की धारा 8/22/29 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वे ये नशीले इन्जेक्शन दिलशाद निवासी बहेड़ी से खरीदकर हल्द्वानी में लाकर ऊंचे दामों में बेचते हैं। मौ. अनस पूर्व में अवैध गैस रिफिलिंग केस में थाना वनभूलपुरा से जेल जा चुका है और काफी समय से इसके द्वारा अवैध इन्जेक्शन खरीद फरोख्त की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं।

एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 2500 रुपये ईनाम से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।

पुलिस टीम में एसएसआई रोहताश सिंह सागर, प्रभारी एसओजी संजीत राठौर, एएसआई अशोक जोशी, हे.कां. ललित श्रीवास्तव, कां. सन्तोष बिष्ट, चन्दन नेगी, अरुण राठौर तथा प्रकाश कार्की शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here