DAV, DBS सहित चार बड़े कालेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, करें रजिस्ट्रेशन…

0
261

देहरादूनः अगर आप देहरादून में कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है तो आपके लिए जरूरी खबर है। आज  से राजधानी के DAV, DBS सहित चार बड़े कालेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन कालेजों के पोर्टल सोमवार सुबह ही आनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए खोल दिए गए। जिस पर छात्र रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

डीएवी पीजी कॉलेज, डीबीएस पीजी कॉलेज, एसजीआरआर पीजी कॉलेज और एमकेपी पीजी कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कालेजों में मैरिट के आधार पर दाखिले होंगे। मैरिट के लिए 12वीं पास छात्रों को पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सोमवार से चारों कालेज अपने अपने आनलाइन पोर्टल रजिस्ट्रेशन के लिए खोल दिए। जिसमें 12वीं पास के साथ ही रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

यहां करना होगा आवेदन

डीएवी- www.davpgcollege.in

डीबीएस- www.dbscollegedehradun.in

एसजीआरआर- www.sgrrcollege.com

एमकेपी- www.mkpcollege.in.net

गौरतलब है कि इससे पहले बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम सत्र में दाखिले पहले सीयूईटी से होने थे। लेकिन यूजीसी ने गढ़वाल विवि को इससे एक साल की छूट दे दी। जिसके बाद इन कालेजों में मैरिट के आधार पर दाखिले होंगे। इसलिए आप बिना देर किए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

DAV, DBS सहित चार बड़े कालेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, करें रजिस्ट्रेशन…