राज्य कर्मियों को जल्द मिलने वाली है बोनस की सौगात, जानें अपडेट…

0
173

उत्तराखंड के कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। बताया जा रहा है कि जल्द ही राज्य कर्मियों को बोनस की सौगात मिलने वाली है। वित्त विभाग ने दिवाली बोनस और चार फीसदी महंगाई भत्ते (डीए) की फाइल मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को भेज दी है। आइए जानते है मंहगाई भत्ते और बोनस का क्या है अपडेट

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दिवाली पर्व आने वाला हैं। ऐसे में कर्मियों को बोनस का इंतजार है। इस बीच खबर आ रही है कि वित्त विभाग ने संबंधित फाइल सीएम के मंजूरी को भेज दी है। बताया जा रहा है कि अपर मुख्य सचिव वित्त आनंदबर्धन ने फाइल भेजे जाने की पुष्टि की है। राज्य सरकार 4800 ग्रेड-पे तक कर्मचारियों को दिवाली बोनस के रूप में 7000 रुपये देती है। लगभग 1.35 लाख कर्मचारी इस दायरे में आएंगे। माना जा रहा है कि दो दिन के भीतर सरकार कर्मचारियों को बोनस की सौगात दे सकती है।

वहीं प्रदेश के ढाई लाख से अधिक राजकीय, सहायता प्राप्त शिक्षण व प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं और शहरी निकायों के कार्मिकों व पेंशनर के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि की जानी है। इसके बाद महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत हो जाएगा। हालांकि डीए में थोड़ा समय लगने के आसार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here