29 दिसम्बर से होगा राज्यस्तरीय खेल महाकुम्भ का आयोजन, खेल मंत्री ने बताया क्या कुछ होगा खास…

0
404

Khel Mahakumbh: उत्तराखंड में आगामी राज्यस्तरीय खेल महाकुम्भ को लेकर तैयारियों जोर-शोर से चल रही है। महाकुंभ का आयोजन 29 दिसम्बर को किया जाएगा। यह रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित होगा। जिसके लिए आज सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ के संबंध में खेल मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी दी। आइए जानते है इस टूर्नामेंट से जुड़ी हर बात..

इन खेलों में होगा घमासान

बताया जा रहा है कि इस राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। राज्य स्तर पर अण्डर-14, 17, 21 आयु वर्ग में बालक-बालिकाओं की एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वालीबाल, फुटबाल, हैण्डबाल, बास्केटबाल, जूडो. ताईक्वांडो, बाक्सिंग, कराटे, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, हॉकी, योगा एवं मलखम्ब खेल विधाओं में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 17-21 आयुवर्ग में पैन्टॉथलॉन (दौड़, लम्बीकूद, ऊंची कूद, चिनअप / रस्सी कूद, बाल थो) एवं दिव्यांगजन की एथलेटिक्स एवं बैडमिंटन की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।

अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले होंगे सम्मानित

खेल महाकुंभ में अब तक कुल 217569 बालक एवं 155559 बालिकाओं सहित कुल 373128 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जा चुका है तथा लगभग 8000 खिलाड़ियों द्वारा राज्य स्तर पर प्रतिभाग किया जाना है। खेल महाकुम्भ के सुअवसर पर खेल विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता एवं प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

38वें राष्ट्रीय खेलो के लिए तैयार करना उद्देश्य

वहीं खेल मंत्री ने कहा कि  हमारा प्रयास है कि हम अपने खिलाड़ियों को बेहतर अवसर प्रदान करने के साथ उन्हें 38वें राष्ट्रीय खेलो के लिए तैयार करें। खेलों का उद्देश्य सिर्फ मेडल प्राप्त करना ही नहीं है, बल्कि स्वस्थ शरीर, मस्तिष्क एवं स्वस्थ जीवन के निर्माण में भी खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वहीं इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव खेल अभिनव कुमार ,अपर सचिव व निदेशक खेल एवं युवा कल्याण जितेंद्र सोनकर , संयुक्त निदेशक खेल  धर्मेंद्र भट्ट ,संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल , उपनिदेशक शक्ति सिंह , सहित खेल विभाग एवं युवा कल्याण के अधिकारीगण उपस्थित रहे।