प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार पहुंचे काशीपुर, दिये चुनावी टिप्स

0
318

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आज रामनगर रोड स्थित एक होटल में भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने निकाय चुनाव को लेकर चुनाव संचालन समिति तथा कोर कमेटी सहित वार्ड प्रभारी एवं पार्षद प्रत्याशियों की एक परिचयात्मक बैठक ली और उन्हें चुनाव संबंधित टिप्स दिए।

अजेय कुमार के बैठक में पहुंचने पर जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने उनका स्वागत किया। बैठक में जिला प्रभारी सुरेश भट्ट, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, भाजपा के प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता, चुनाव प्रभारी नगर निगम काशीपुर तरुण बंसल, प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक, निवर्तमान मेयर उषा चौधरी, अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन, मेयर प्रत्याशी दीपक बाली तथा सभी वार्डों के प्रभारी एवं पार्षद प्रत्याशी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here