रहिए एलर्ट, निकाल लीजिए मास्क : देश में दी कोरोना के नये वेरिएंट जेएन 1 ने दस्तक

0
1487

महानाद डेस्क : अब एक बार फिर से आपको एलर्ट रहने की जरूरत है। दुनिया में मास्क का दौर लौटने लगा है। कोरोना के नए वेरिएंट जेएन 1 ने भारत सहित दुनिया के कई देशों में दस्तक दे दी है। यह कोरोना का एक खतरनाक वेरिएंट है जो देश भर में अभी तक 5 लोगों की जान ले चका है। इसके बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज सोमवार को हेल्थ एडवाइजरी जारी कर सभी राज्यों को एलर्ट रहने को कहा गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नई एडवाइजरी के अनुसार ‘जांच में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन 1 की भारत में प्रवेश की पुष्टि हुई है। इसे देखते हुए सभी राज्यों को पूरे तौर पर एलर्ट पर रहना होगा। नए साल पर होने वाले कार्यक्रमों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उचित कदम उठाने होंगे। अपने यहां कोरोना के मामलों की आरटी पीसीआर तकनीक से टेस्टिंग बढ़ानी होगी। सभी तरह के बुखार की नियमित मॉनिटरिंग करनी होगी। यदि किसी मरीज का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आता है तो उसके सैंपल की जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए INSACOG LAB में भेजा जाए।’

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को भारत में कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1828 हो गई। इस दौरान देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 हो गई है। जिनमें केरल के 4 तथा यूपी का 1 व्यक्ति शामिल है।

आईसीएमआर के डीजी डॉ. राजीव बहल ने बताया कि 8 दिसंबर 2023 को केरल के काराकुलम में कोरोना का नया वेरिएंट सामने आया था। 79 साल की एक महिला के आरटी-पीसीआर टेस्ट से उसमें कोरोना के नए वेरिएंट जेएन 1 के बारे में पता चला था। इससे पहले 18 नवंबर को उसे कोरोना होने का पता चला था। तब उसे इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी के हल्के लक्षण थे और तब से वह कोविड-19 से उबर चुकी थी। लेकिन बाद में उसमें कोरोना का नया वेरिएंट पाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here