महिलाओं के साथ बदतमीजी करने से रोका तो तलवार से हमला कर किया घायल

0
299

जसपुर (महानाद) : एक व्यक्ति ने 3 युवकों पर महिलाओं के साथ बदतमीजी करने से मना करने पर उसके मौसेरे भाई को तलवार से हमला कर घायल करने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

ग्राम तीरथनगर, भोगपुर डाम, जसपुर, जिला उधम सिंह नगर राजू पुत्र शिवराज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 04.03.2025 की रात्रि में उसकी शादी का रिसेप्शन का प्रोग्राग घर पर ही था, जिसमें उसके मेहमान आए हुए थे। मेहमानों के साथ गांव के व्यक्तियों को भी निमंत्रण दिया गया था। रिसेप्शन में गांव के ही संजय कुमार पुत्र सुभाष भी पार्टी में आया हुआ था। संजय के साथ उसके दो मित्र जो नशा करके आए थे, उन्होंने रात्रि करीब 12 बजे जब पार्टी में परिवार की महिलाओं के द्वारा गानों पर डांस किया जा रहा था, तभी संजय कुमार व उसके दोनों मित्रों ने महिलाओं के साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी। उस समय तो उसने व उसके परिवार वालों व अन्य मेहमानों ने संजय व उसके दोनों मित्रों को पार्टी से निकाल दिया। लेकिन संजय व उसके दोनों मित्र जाते समय उसे व उसके परिवार को एलानिया धमकी दे गये कि इसका खामियाजा बहुत बुरा होगा, हम अपनी बेइज्जती का बदला लेंगे।

राजू ने बताया कि रिसेप्शन की पार्टी बीत जाने के बाद अधिकतर मेहमान अपने-अपने घर को चले गये थे। उसके मौसा का लडका अजीत कुमार पुत्र रामसकल निवासी छतरपुर, रुद्रपुर जो कि उसके घर पर ही रूका हुआ था, दिनांक 05.03.2025 की शाम के लगभग 7 बजे उसके पापा से मिलने जा रहा था तभी रास्ते में घात लगाये हुए संजय कुमार पुत्र सुभाष, मुकेश कुमार पुत्र केशराज व उनके वही दोनों मित्र जो एक दिन पूर्व पार्टी में बदतमीजी कर रहे थे, जिनको वह नाम से नहीं जानता है, देखकर पहचान लेगा, ने उसके मौसेरे भाई अजीत को रोक लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। जब वह पीछे से आया तो उसने देखा कि संजय ने उसके मौसेरे भाई के सिर पर तलवार से प्रहार किया व मुकेश व उनके दोनों मित्र लोहे की सरियों से उसे पीट रहे थे, जिससे अजीत लहूलुहान, अधमरा होकर रास्ते पर गिर पड़ा। उसके जोर से चिल्लाने पर उपरोक्त चारों लोग वहां से भागते हुए एलानिया धमकी व गाली गलौच करते हुए कह रहे थे कि अभी हमारा बदला पूरा नहीं हुआ है, भविष्य में हम इसको जान से मार देंगे ।

राजू ने बताया कि वह अपने मौसेरे भाई के नजदीक गया तो उसने देखा कि तलवार के प्रहार से उसके मौसेरे भाई के सिर में गम्भीर व गहरी चोट आई है और उसके सिर से काफी खून बह रहा था। यदि वह मौके पर नहीं पहुंचता तो उपरोक्त चारों लोग उसके मौसेरे भाई को जान से मार देते। इसके बाद उसने 112 नम्बर पर फोन करके पुलिस को सूचना दी तथा पुलिस द्वारा अजीत को इलाज के लिए ले जाने की बात कही। वह जैसे तैसे अपने मौसेरे भाई को सरकारी अस्पताल, जसपुर में लेकर आया। जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे रेफर कर दिया। उसने अने मौसेरे भाई को काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

राजू की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई गोविन्द सिंह मेहता के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here