काशीपुर : रात के 1ः58 पर महसूस किये गये भूकंप के तेज झटके, देखें वीडियो

0
391

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): रात्रि के 1ः58 पर भूंकप के तेज झटकों से धरती हिल गई। लोगों में दहशत का माहौल बन गया और वे अपने घरों से बाहर निकल आये। शहर के कई नागरिक सोशल मीडिया पर अपने अनुभव शेयर कर रहे हैं।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक 6.3 की तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र नेपाल में था। राजधानी के कई इलाकों में रात लगभग 1.57 बजे लोग इन भूकंप के झटकों से अचानक जगे।

भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार इसका केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से 90 किमी दक्षिण पूर्व नेपाल की सीमा के पास था। दिल्ली के अलावा उत्तराखंड, हिमाचल और उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर इस भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।