आईआईएम काशीपुर में आयोजित फैशन शो में ज्ञानार्थी ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के विद्यार्थियों ने दिखाया दम

0
299

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आईआईएम काशीपुर में आयोजित फैशन शो में ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। गत दिवस संपन्न कार्यक्रम में ज्ञानार्थी मीडिया के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग लिया और वहां पर मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया।

कॉलेज की तरफ से कुमकुम, अनारकली के रूप में, मेघा दीपिका पादुकोण के रूप में साधना ऐश्वर्या राय के रूप में नावेद शाहरुख खान के रूप में काजल, ऐश्वर्या राय के रूप में अयान रॉकस्टार के रूप में, अमान अनिल कपूर के रूप में रिया करीना कपूर के रूप में पायल आलिया भट्ट के रूप में फैजल अक्षय कुमार के रूप में प्रियंका प्रियंका चोपड़ा के रूप में प्रियंका जोशी दीपिका पादुकोण के रूप में मीनाक्षी श्रीदेवी के रूप में दीक्षिता माधुरी दीक्षित के रूप में शामिल रहें।

वहां पर मौजूद सभी दर्शकगण ज्ञानार्थी मीडिया के ग्रुप द्वारा किए गए प्रदर्शन से रोमांचित हो उठे। कार्यक्रम में विशेष रूप से आईआईएम प्रबंधन, ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज सेक्रेटरी शिवानी मेहरोत्रा, इंस्टीट्यूशनल हेड प्रतिमा सिंह, डायरेक्टर एकेडमिक्स मनोज मिश्रा, फैशन डिपार्टमेंट से अमान सैफी व दीपा आर्य आदि उपस्थित थे।