मनिला महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर मांगा अंकिता भंडारी के लिए न्याय

0
729

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : अंकिता भंडारी की हत्या से पूरे प्रदेश में उबाल है और अंकिता को न्याय दिलाने के लिए पूरे प्रदेश में महानगरों से लेकर छोटे-छोटे गांव कस्बों में भी रोजाना प्रदर्शन, रैली और जुलूस निकाले जा रहे हैं। बच्चों से लेकर युवा हो या बुजुर्ग हर कोई सरकार से न्याय और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहा है ।

बीते शनिवार को सल्ट ब्लॉक में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनिला के छात्र- छात्राओं ने ललित सिंह मनराल और पिंकी घत्याड़ी की अगुवाई में रथखाल से मॉलेखाल तक एक विशाल रैली निकालकर प्रदर्शन किया और we want justice के नारे लगाए, हर युवा की यही मांग है कि अंकिता को न्याय मिले और उसके हत्यारों को फांसी की सजा।

महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने कहा कि अगर अंकिता को न्याय नहीं दिया गया तो वह सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे और अंकिता के न्याय की इस लड़ाई में तब तक साथ रहेंगे जब तक कि उसे न्याय ना मिल जाए।

सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत और घनानंद शर्मा ने भी महाविद्यालय के युवाओं का समर्थन किया और रैली में अंकिता भंडारी के दोषियों को सजा दिलाने की मांग की।

रैली निकालने वाले युवाओं में प्रियंका, लक्ष्मी, ईशा, सपना, हिमानी, कनुप्रिया, साक्षी, दीपक, संदीप, सुंदर, गौरव, ललित व अनेकों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।