SSP की बड़ी कार्रवाई, वारंट दबाने के आरोप में सब इंस्पेक्टर सस्पेंड…

0
267

Uttarakhand Police: उत्तराखंड पुलिस विभाग से बड़ी खबर आ रही है। देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (Dehradun SSP Dalip Singh Kunwar) ने एक सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है ये कार्रवाई गैर जमानती वारंट (NBW) को दबाने के आरोप में की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषिकेश कोतवाली में तैनात सब-इंस्पेक्टर जगत सिंह को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि उनपर तय समय अवधि पूरी होने के उपरांत हाईकोर्ट ने सीजेएम कोर्ट से एनबीडब्ल्यू तामील ना होने को लेकर जवाब मांगा था। जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है। एसएसपी ने जगत सिंह को सस्पेंड कर दिया है।

आरोप है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी ऋषिकेश कोतवाली में तैनात सब-इंस्पेक्टर जगत सिंह ने सीजेएम कोर्ट द्वारा जारी एनबीडब्ल्यू वारंट (non bailable warrant) को तय समय अवधि पूरी होने के बावजूद 1 महीने तक अभियुक्त को लाभ पहुंचाते हुए दबा कर रखा गया।