कड़ी कार्रवाई : आदेशों की अवहेलना करने वाले सब रजिस्ट्रार को किया सस्पेंड

0
869

देहरादून (महानाद) : शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने तथा आदेशों की अवहेलना करने वाले सब रजिस्ट्रार को प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

महानिरीक्षक निबंधन उत्तराखंड अहमद इकबाल के आदेश में कहा गया है कि सब रजिस्ट्रार स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग उत्तराखंड रामदत्त मिश्र द्वारा सत्यनिष्ठा तथा कर्तव्यपरायणता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन न किया जाना तथा तत्समय प्रवृत्त नियमों, विनियमों तथा शासकीय आदेशों का स्पष्ट अवहेलना किया जाना संज्ञान में आया है। उक्त कृत्य उत्तरांचल राज्य कर्मचारियों की आचरण नियमावली, 2002 के नियम क्रमशः 3 (1) व नियम 3 (2) का स्पष्ट उल्लंघन है। मिश्र के विरुद्ध अभिकथन गम्भीर प्रकृति के हैं, जिनके स्थापित होने की दशा में दीर्घ शास्ति दी जा सकती है। अतः उत्तराखण्ड सरकारी सेवक (अनुशासन एंव अपील) नियमावली के सुसंगत प्राविधानो के अन्तर्गत रामदत्त मिश्र, उप निबंधक को तात्कालिक प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है। उक्त सन्दर्भ में रामदत्त मिश्र को आरोप पत्र पृथक से निर्गत किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here