विकास अग्रवाल/आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद): प्रेमदीप होटल से पुलिस कस्टडी से फरार हुआ 25 हजार का इनामी शहनवाज 23 दिन बाद आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि विगत 19.06.2023 को अल्मोड़ा पुलिस अभियुक्त शहानवाज को पेशी हेतु जिला जेल अल्मोड़ा से पेशी हेतु न्यायालय बिजनौर, उत्तर प्रदेश ले जा रही थी। दिनांक 20.06.2023 की प्रातः उक्त शहनवाज प्रेमदीप होटल से पुलिस को चकमा देकर मय हथकड़ी व रास के फरार हो गया था। दिनांक 20.06.2023 को एएसआई दयान दत्त की तहरीर के आधार पर कोतवाली काशीपुर में धारा 224 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर उक्त शहनवाज की तलाशु शुरु की गई।
एसएसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उनके निर्देश पर एसपी काशीपुर अभय सिंह व सीओ वंदना वर्मा के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक काशीपुर मनोज रतूड़ी को तत्काल अभियुक्त की गिरफतारी के लिये पुलिस टीमों का गठन करने के निर्देश दिये गये। उक्त टीमों का प्रभारी एसआई देवेन्द्र सिंह सामन्त को बनाया गया।
पुलिस की प्रथम टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास तथा अभियुक्त के भागने के रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया।
द्वितीय पुलिस टीम द्वारा फरार अभियुक्त के छिपने के सम्भावित स्थानों, परिजनों व रिश्तेदारों के सम्बन्ध में सूचना एकत्रित की गयी तथा अभियुक्त के छिपने के सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी गयी तथा तृतीय पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्त के रिश्तेदारों, परिचितों के मोबाइल नम्बरों आदि के बारे में जानकारी कर मोबाइल सर्विलांस के जरिये अभियुक्त के बारे में जानकारी जुटाई गयी।
एसएसपी ने बताया कि मामले के विवेचक एसआई देवेन्द्र सिंह को पतारसी एवं सुरागरसी करते हुये जानकारी में आया कि फरार अभियुक्त शहनवाज के पास खर्चा पानी खत्म हो गया है और वह कुण्डा क्षेत्र में अपने परिचित के पास आज खर्चा पानी लेने आने वाला है तथा खर्चा पानी लेकर कहीं बाहर भागने की फिराक में है। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 13.07.2023 को शहनवाज को मय एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस के साथ कुण्डा क्षेत्र से गिरफतार किया गया।
एसएसपी ने बताया कि शहनवाज एक शातिर अपराधी है जिसके विरुद्ध थाना काशीपुर, अल्मोड़ा, बिजनौर में अलग-अलग धाराओं में अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस अभिरक्षा से भागने के बाद वह अपनी गिरफ्तारी से बचने हेतु लगातार अपना निवास स्थान बदल रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उन्होंने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। शहनवाज को फरार होने के बाद जिन लोगों द्वारा प्रश्रय दिया गया उनकी पहचान कर ली गई है। उनके विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी।
घटना का खुलासा फरार अभियुक्त शाहानाबाज थाना भतरौजखान जिला अल्मोड़ा के मु0अ0सं0 02/ 2023 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0 नम्बर 25/23 धारा 2/3 गैगस्टर अधिनियम में गिरफतार होकर जिला जेल अल्मोड़ा में निरूद्ध था जिसके विरुद्ध पूर्व से जिला बिजनौर में भी एनडीपीएस एक्ट के मुकदमें दर्ज है, जिसे दिनांक 19.06.2013 को माननीय न्यायालय बिजनौर पेशी हेतु जिला जेल अल्मोड़ा से माननीय न्यायालय बिजनौर उत्तर प्रदेश ले जा रही थी तो दिनांक 20.06.2023 की प्रातः अभियुक्त शाहनाबाज पुलिस को चकमा देकर पुलिस अभिरक्षा से मय हथकड़ी व रस्सा के फरार हो गया था अभियुक्त की गिरफतारी हेतु गठित पुलिस टीमों के द्वारा अभियुक्त के भागने वाले रास्तों के सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तथा सर्विलांस टीम के माध्यम से अनियुक्त का गिरफतारी से बचने के लिये लगातार अपने ठिकानों को बदलना पाया गया ।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है। वे अपनी मर्जी से अभियुक्त से साथ होटल में रुके जबकि उन्हें रुकने के लिए पास ही में स्थित कटोराताल पुलिस चौकी से संपर्क करना चाहिए था। अथवा कोतवाली पुलिस से संपर्क साधना चाहिए था।
पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसआई देवेन्द्र सिंह सामन्त, कपिल कम्बोज, संतोष देवरानी, मनोज जोशी, कां. कुलदीप सिंह, किशोर फर्त्याल, सुरेन्द्र सिंह, ईश्वर सिंह, प्रियंका कम्बोज
एसओजी टीम में निरीक्षक विजेन्द्र शाह, एसआई भुवन चन्द्र जोशी प्रभारी एसओजी काशीपुर, कां. कैलाश तोमक्याल, भूपेन्द्र कुमार, कुलदीप सिंह, भूपेन्द्र पाल, शादाब पाल, मनमोहन सिंह, एसआई राजीव कुमार, कां. विनोद आर्या शामिल थे।