कामयाबी : काशीपुर पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय एटीएम ठगी गैंग का पर्दाफाश, तीन को किया गिरफ्तार 

0
1066
आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर पुलिस ने एटीएम कार्ड को फेवीक्विक की मदद से मशीन में फंसाकर लोगों के साथ ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय एटीएम ठगी गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि कोतवाली काशीपुर क्षेत्र में एटीएम धोखाधड़ी से संबंधित मुकदमों के अनावरण हेतु एसएसपी उधम सिंह नगर मंजुनाथ टीसी एवं सेक्टर काशीपुर पुलिस द्वारा एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया व संदिग्धों के फोटोग्राफ तैयार किये गये।
दिनांक 07.11.2022 को पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान मुरादाबाद रोड़ में काले रंग की कार को रोककर चैक किया तो वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में विभिन्न बैंकों के 10 एटीएम, आईसीआईसीआई बैंक की स्वैप मशीन, पेटीएम मशीन, एक प्लास, फैवीक्विक के पैकेट व 46,300 रुपये बरामद हुए। उक्त लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो अभियुक्तगणों द्वारा दिनांक 09.10.2022 को काशीपुर क्षेत्र में आईसीआईसीआई बैंक व पंजाब नैशनल बैंक के एटीएम स्लॉट में फैवीक्विक लगाकर कस्टमर के एटीएम को एटीएम में फंसाकर एटीएम प्राप्त कर घटना करने की बात बतायी।
https://youtu.be/7cYp_pYEq_Q
तीनों अभियुक्तों रोहित कुमार पुत्र धर्मेन्द्र चौहान निवासी गौतमबुद्ध नगर (यूपी), नाजिम पुत्र शखावत निवासी शहबाजपुर भवानीपुर, संभल तथा मनीष कुमार पुत्र बृजेश कुमार छजारसी, दादरी, गौतमबुद्ध नगर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
एसएसपी ने घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम जिसमें कां. देवेंद्र पांडे, प्रेम खनवाल, अनिल मंडल को ‘मैन ऑफ द मंथ के लिए व उनके उत्साहवर्धन हेतु 10,000 रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।