सफलता : 5 किलो 400 ग्राम अवैध चरस के साथ एक गिरफ्तार

0
312

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : रामनगर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुइ्र है। पुलिस ने नशे के विरुद्ध अभियान चलाते हुए 5 किलो 400 ग्राम अवैध चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के द्वारा दिये गये आदेशों तथा अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के निर्देशन में कोतवाली रामनगर क्षेत्रान्तर्गत अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी व बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी रामनगर के दिशा निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए नशे की बड़ी खेप बरामद की है।

कोतवाल अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में एसएसआई अनीस अहमद, एसआई कश्मीर सिंह, रेनू, हे.कां. हेमन्त सिंह, कां. राजेन्द्र पुण्डीर, गगन भण्डारी, विजेन्द्र सिंह, संजय सिंह व मेघा बिष्ट ने शाहरुख को 5 किलो 400 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि पुलिस की उपरोक्त टीम एफआईआर सं. 32/2023 धारा 324/341/504 आईपीसी के अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में घूम रही थी। जब उक्त पुलिस टीम उपरोक्त अभियोग में नामजद अभियुक्तगणों की तलाश करते हुए अभियुक्तगणों के गुलरघट्टी स्थित घर पहुंची तो घर के बाहर 1 व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। जो पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगा। उक्त व्यक्ति के कन्धे पर एक काले रंग का बैग टंगा था, तत्काल ही उक्त व्यक्ति के पास पहुंचकर उसे पकड़ लिया। बैग के बारे में सख्ती से पूछा तो उसने बैग में चरस होना बताया। जिस पर सीओ बलजीत सिंह भाकुनी के समक्ष बैग की तलाशी ली गयी तो बैग में से 5 किलो 400 ग्राम चरस बरामद हुयी । अभियुक्त को गिरफ्तार कर व चरस को कब्जे में लेकर अभियुक्त के विरुद्ध 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया। बरामद चरस की कीमत 5 लाख रुपये आंकी गई है।

एसएसपी पंकज भट्ट ने गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 5,000 रुपये के नगद ईनाम की घोषणा की है।