विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नगर निकाय चुनाव में युवा, बुजुर्ग और महिलायें जमकर मतदान करने में जुटे हैं। ऐसे में 19 वर्षीय सुहानी ने पैर में फ्रेक्चर होने के बावजूद मतदान कर लोकतंत्र के यज्ञ में अपनी वोट रूपी आहूति दी।
आपको बता दें कि सुहानी अग्रवाल ने इस बार दूसरी बार और बैलेट से पहली बार वोट किया है। वोट करके वे बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि वे उन्होंने काशीपुर के विकास के लिए वोट किया है। उन्होंने कहा कि जब मैं फ्रेक्चर पैर के साथ वोट कर सकती हूं तो फिर आप सही सलामत होकर वोट न करने जाने के लिए क्या बहाना बना रहे हैं? अपने-अपने मतदान केंद्र में जाइये और शहर के विकास के लिए वोट कीजिए।
विदित हो कि सुहानी अग्रवाल ‘महानाद’ के प्रधान संपादक विकास अग्रवाल की सुपुत्री हैं।