सुरेश शर्मा बने लायंस क्लब काशीपुर सिटी के अध्यक्ष

0
86

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : लायंस क्लब काशीपुर सिटी ने नए अध्यक्ष लॉयन सुरेश शर्मा को गौतमी हाइट्स होटल में आयोजित लायंस क्लब काशीपुर सिटी की सोशल एवं अवॉर्ड मीटिंग में क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष शेर जंग धालीवाल ने उनका माल्यार्पण कर गेवल तथा घंटा सौंपकर वर्ष 2021-2022 के अध्यक्ष पद का पद भार सौंपा। इस अवसर पर मौजूद क्लब के सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी। नव नियुक्त अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने क्लब के सभी सदस्यों को भरोसा दिलाया कि आगामी वर्ष में कोराना गाइडलाइन का पालन करते हुए अधिक से अधिक सामाजिक कार्य किए जायेगे।

सुरेश शर्मा ने कहा कि लायंस क्लब काशीपुर सिटी के सभी सदस्यों की सहमति से क्लब के हित में निर्णय लिए जायेंगे। उन्होंने क्लब के सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि वह सभी लोग कोराना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें तथा मास्क जरुर लगाएं। अध्यक्ष पद के अलावा सचिव पद का कार्य भार लाॅयन हरिओम तोमर तथा कोषाध्यक्ष पद का कार्य भार वरिष्ठ लॉयन जसवीर सिंह को सौंपा गया।

क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष शेर जंग सिंह धालीवाल एवं उनकी टीम ने क्लब के सभी सदस्यों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here