विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कांग्रेस नगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन का एक भड़काऊ भाषण वायरल होने के बाद एक युवक ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
टांडा उज्जैन, काशीपुर निवासी सिद्धांत चौहान पुत्र रामसिंह चौहान ने एएसपी काशीपुर को संबोधित एक तहरीर कोतवाल विक्रम राठौड़ को सौंपकर बताया कि उन्हें दिनांक 20.01.2025 को एक वीडियो व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त हुआ है, जिसमें काशीपुर शहर से कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी मंच पर हैं और एक बंद हॉल में सैंकड़ों लोगों को, जो कि वेशभूषा से मुस्लिम समुदाय के प्रतीत हो रहे हैं, संबोधित कर रहे हैं और उसके बाद प्रत्याशी अपना माईक मंच पर ही मौजूद कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन को दे देते हैं जो कि वहाँ उपस्थित सैंकड़ों लोगों को सम्बोधित करते हुए यह अपील करते हैं कि 23 तारीख तक उन लोगों से नहीं टकराना है, उनसे बदला 26 तारीख को लेंगे।
सिद्धांत ने कहा कि उक्त वीडियो से उन्हें यह अंदेशा है कि 26 जनवरी जो कि गणतंत्र दिवस के रूप में पूरा देश मनाता है, को किसी न किसी बड़ी साजिश की प्लानिंग चल रही है जिससे देश, प्रदेश व शहर में दंगा भड़काने की कोई न कोई साजिश रची जाने की प्रबल संभावना है। उन्होंने मुशर्रफ हुसैन व इस साजिश में सम्मिलित अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
तहरीर सौंपने वालों में संजय भाटिया, गगन कांबोज, रविंद्र राणा, रजत सिद्धू, अमित नारंग सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।