रजनेश सिंह
एटा (महानाद) : अलीगंज स्थित एसपीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में छात्रों ने अपनी सहभागिता दिखाते हुए इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य गौरव यादव ने अपने सभी शिक्षक साथियों के साथ व स्कूल के डायरेक्टर व चौधरी मुख्तियार सिंह यादव महाविद्यालय कैल्ठा अलीगंज के सचिव शिवपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।



चौधरी मुख्तियार सिंह पीजी कॉलेज के सचिव शिवपाल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाने की परंपरा को शुरु हुई है। उसी समय डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पहली बार 5 सितंबर 1962 को राष्ट्रपति बने, उनके सम्मान में इस दिन को शिक्षक दिवस मनाने की परंपरा शुरू हुई है। भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक और भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। डॉ. राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था।
एसपीएस के प्रधानाचार्य गौरव यादव ने शिक्षक दिवस के इस खास मौके पर कहा कि हम उन सभी शिक्षकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने हमारी जिंदगी को सही दिशा दी है। शिक्षक केवल पाठ्यक्रम के ज्ञान के ही शिक्षक नहीं होते, बल्कि वे जीवन के पाठों के भी मार्गदर्शक होते हैं। उनकी मेहनत, समर्पण और शिक्षण की कला ने हमें सिखाया कि कैसे अपने सपनों की ओर कदम बढ़ाएं और समाज में अपनी जगह बनाएं।







