सीनियर महिला वनडे सीरीज के नॉकऑउट में पहुंची टीम उत्तराखंड…

0
26

उत्तराखंड की सीनियर महिला क्रिकेट टीम वनडे सीरीज के नॉकऑउट में प्रवेश कर गई है। अपने आखिरी मुकाबले में उत्तराखंड की टीम ने अरुणाचल प्रदेश को 171 रनों के बड़े अंतर से हराया। अच्छे रन रेट की बदौलत उत्तराखंड की टीम नॉकऑउट मुकाबलों के लिए क्वालीफाई कर गई। अब 21 दिसम्बर को प्री क्वार्टर फाइनल में उसका मुकाबला दिल्ली से होगा।

बता दें कि उत्तराखंड को अरुणांचल के खिलाफ मुकाबले को बड़े अंतर से जीतना था। उत्तराखंड ने टॉस जीता और पहले बेटिंग का फैसला किया। उत्तराखंड की पूरी टीम 244 रन बनाकर आउट हो गई। उत्तराखंड की और से नीलम ने सबसे अधिक नीलम भरद्वाज ने 86 रन पर प्रीती भंडारी ने 65 रनों की पारियां खेली। जीत के लिए 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अरुणचल की पूरी टीम 73 रनों पर ही सिमट गई। उत्तराखंड की और से गुंजन और अमीषा बहुखंडी ने तीन-तीन विकेट लिए दिव्या बोहरा ने दो विकेट एकता बिष्ट और प्रेमा को एक एक विकेट मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here