टिहरीः दर्दनाक सड़क हादसे में शिक्षक की मौत, गांव में पसरा मातम…

0
111

उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। दर्दनाक  हादसे की खबर टिहरी से आ रही है। यहां देर रात आल्टो कार खाई में गिरने से शिक्षक की मौत हो गई। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा बीती रात लंबगांव, सेरा वेल्डोगी, मोल्या, ओनाल गांव मोटर मार्ग पर हुआ है। बताया जा रहा है कि शिक्षक विद्यालय से अपने घर ओनालगांव की ओर जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में शिक्षक को सीएचसी चौंड़ लंबगांव लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान कार चालक शिक्षक बलबीर सिंह (49) के रुप में हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं शिक्षक के परिवार में कोहराम मच गया है। स्कूल में शोक की लहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here