टिहरी: अनियंत्रित होकर नदी में गिरी कार, पांच लोग घायल…

0
212

Accident: पर्वतीय अंचलों में दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है। टिहरी से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। यहां ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे 58 पर कीर्तिनगर रामपुर पुल पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। कार में पांच लोग सवार थे, सभी लोग गंभीर घायल हो गए है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रुद्रप्रयाग से पांत लोग कार से देहरादून जा रहे थे। इस दौरान रामपुर पुल के समीप यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे 58 पर कीर्तिनगर रामपुर पुल पर एक कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नदी में जा गिरी। कार में पांच लोग सवार थे। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पांचों घायलों को रेस्क्यू किया है। इसके बाद सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि पांचों लोग रुद्रप्रयाग के रहने वाले हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।