टेंपों, ई-रिक्शा चालकों से वसूली करता फर्जी कांस्टेबल गिरफ्तार

0
311

पनकी (महानाद) : बृहस्पतिवार को पनकी पुलिस ने भाटिया तिराहे से वाहनों से अवैध वसूली करने के आरोप में एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक सिपाही की वर्दी पहनकर टेंपो और ई रिक्शा चालकों पर पुलिस का रौब गांठकर अवैध वसूली कर रहा था।

बता दें कि पुलिस को सूचना मिली कि भाटिया तिराहे पर एक पुलिकर्मी प्रतिदिन वसूली करता है। रुपए नहीं देने पर वह ऑटो, टेंपो, ई-रिक्शा और ट्रक चालकों के साथ मारपीट भी करता है। जिसके बाद पुलिस ने वर्दीधारी सिपाही को दबोच लिया। उससे उसका आईकार्ड दिखाने को कहा तो वह नहीं दिखा सका और पुलिस की पकड़ से भागने की कोशिश करने लगा।

जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका नाम अतुल कुमार हैऔर वह कमसिन थाना क्षेत्र के लोहरा, जिला बांदा का रहने वाला है।

मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी पश्चिम बीबी जीटीएस मूर्ति ने बताया कि आरोपी के पास से एक जोड़ी वर्दी के बिल्ले, एक सीटी, वर्दी, पैन कार्ड आदि बरामद हुआ है। वह पिछले कई वर्षों से अलग-अलग शहरों में इसी तरह से पुलिस की वर्दी पहनकर वसूली करता था। कुछ समय पहले लखनऊ नाका पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जेल से छूटने के बाद अतुल ने कानपुर को अपना ठिकाना बना लिया था। अब तक यह दर्जनों लोगों से वसूली कर चुका है। अतुल के खिलाफ पनकी थाने में एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here