ठगों का शिकार बने लोग, दो लोगोें के खातों से उड़ाये 1 लाख 40 हजार 500

0
118

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : लगातार लोग ठगों के जाल में फंसकर अपनी मेहनत की रकम से हाथ धोते जा रहे हैं। साइबर ठगों ने एक रिटायर्ड अधिकारी को गुमराह कर उनके खाते से एक लाख रूपये उड़ा लिए।

केंद्रीय आयुष विभाग से रिटायर्ड रिसर्च अधिकारी अल्मोड़ा निवासी वीरेंद्र पांडे जसपुर खुर्द में अपनी बेटी के पास रहते हैं। 16 जनवरी को उन्होंने अपनी डिश (डीटीएच) को रिचार्ज कराने के लिए कंपनी के टोल फ्री नंबर पर बात की। इस दौरान लाइन कहीं और लग गई। उक्त व्यक्ति ने कोड पूछकर उनके पेटीएम के खाते से एक लाख रूपये उड़ा लिए। मोबाइल पर इतनी बड़ी रकम काटने का मैसेज देखकर वह हक्के-बक्के रह गए। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

मामले में कटोराताल चौकी प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि शिकायत को जांच के लिए साइबर सेल के पास भेज दिया गया है।

उधर, साइबर ठगों ने एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर अलग-अलग समय में 40 हजार 500 रूपये निकाल लिये। पीड़ित ने आईटीआई थाने और बैंक शाखा प्रबंधक को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

हेमपुर इस्माइल, हिम्मतपुर निवासी मित्रपाल पुत्र ओमप्रकाश ने थाना आईटीआई पुलिस व बाजपुर रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा प्रबंधक को शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि उसका बाजपुर रोड स्थित बीओबी शाखा में एकाउंट है। विगत 19 जनवरी को उसने बैंक के एटीएम से अलग-अलग चार हजार और पैतीस सौ रूपये निकाले थे। इस दौरान एटीएम में एक अन्य व्यक्ति भी खड़ा हुआ था। जिसने धोखाधड़ी कर उसका एटीएम बदल लिया। उसने इस बात का ध्यान नहीं दिया और घर चला गया। बाद में 19 जनवरी को उसके बैंक एकाउंट से 9500 रूपये और छह हजार रूपये निकाल लिए गए। फिर 20 जनवरी को दो बार में दस-दस हजार और एक बार पांच हजार रूपये निकाले गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here