ऊर्जा मंत्रालय की ओर से टीएचडीसी इंडिया को सम्मानित, मिला ये पुरस्कार…

0
137

उत्तराखंड के ऊर्जा मंत्रालय की ओर से टीएचडीसी इंडिया को सम्मानित किया गया है। बताया जा रहा है कि टीएचडीसी को राजभाषा को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित किया गया है। इस साल का एनटीपीसी राजभाषा शील्ड (प्रोत्साहन) पुरस्कार टीएचडीसी इंडिया को दिया गया है। जिसके बाद उन्हें हर कोई बधाई दे रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय की ओर से एनटीपीसी राजभाषा शील्ड (प्रोत्साहन) पुरस्कार इस साल टीएचडीसी इंडिया को दिया गया है। ये पुरस्कार केंद्रीय मंत्री (विद्युत, नवीन व नवीनकरणीय ऊर्जा) आरके सिंह ने दिल्ली में आयोजित विद्युत मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की बैठक में दिया है।

बताया जा रहा है कि यह पुरस्कार टीएचडीसी के निदेशक (कार्मिक) शैलेंद्र सिंह को प्रदान किया है। इस दौरान टीएचडीसी की राजभाषा पत्रिका पहल का विमोचन भी किया गया।पुरस्कार मिलने पर प्रबंध निदेशक ने कहा कि टीएचडीसी अपने मूल कार्यों के साथ ही अपने संवैधानिक और सामाजिक दायित्व निभाने के लिए कृत संकल्प है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here