ब्रेकिंग: घोटाले का आरोपी IAS रिमांड पर, होगी जबरदस्त पूछताछ…

0
267

देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आ के अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले पर जेल में बंद निलंबित आईएएस रामविलास यादव को विजिलेंस की टीम एक दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

कोर्ट के आदेश पर आज विजिलेंस की टीम आईएएस रामविलास यादव को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। वहीं, रामविलास यादव के वकील अभिनव शर्मा का कहना है कि बिना उनके पक्ष को सुने ही विजिलेंस को कोर्ट से रिमांड दी गई है। वकील अभिनव शर्मा का कहना है कि केस को दूसरी बेंच में शिफ्ट करने की मांग की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी यादव पहले दिन से आय से अधिक संपत्ति मामले में अपनी पत्नी और बेटी से पूछताछ के लिए विजिलेंस को कह रहे हैं। ऐसे में इस मामले में विजिलेंस ने 27 जून को यादव की पत्नी और उनकी बेटी को दस्तावेज सहित पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। नोटिस के जवाब में यादव की पत्नी और बेटी ने 2 सप्ताह का समय मांगा है।

ब्रेकिंग: घोटाले का आरोपी IAS रिमांड पर, होगी जबरदस्त पूछताछ…