मामूली बात पर बेसबॉल के डंडे से मारकर बाइक सवार की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
556

अभिनव अअग्रवाल
हरिद्वार (महानाद) : मामूली बात पर बेसबॉल के डंडे से मारकर बाइक सवार की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। जबकि उसे साथियों की तलाश की जा रही है।

आपको बता दें कि कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में एक कार चालक द्वारा बाइक को टक्कर मारने पर हुए विवाद में कार चालक व उसके साथियों ने बेसबॉल के डंडे से बाइक सवार के साथ मारपीट कर घायल कर दिया था, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। जिसपर बाइक सवार के दोस्त की तहरीर पर कोतवाली रानीपुर में पहले धारा 307 तथा बाद में धारा 307 के स्थान पर 304, 34 आईपीसी की वृद्धि की गई।

आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन पर एएसपी/सीओ सदर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज/सीडीआर के अवलोकन, सुरागरसी पतारसी करते हुए दिनांक 2.08.024 को अनुज चौधरी पुत्र जगपाल सिंह निवासी म.नं.-59, ब्लॉक बी, टिहरी विस्थापित कालोनी, रानीपुर हरिद्वार को जय गणेश इंजीनियरिंग इण्डस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र रानीपुर से गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here