काशीपुर : महल सिंह के हत्यारोपी के घर की कुर्की शुरु, पुलिस ने उखाड़े, एसी, दरवाजे

0
849

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद): काशीपुर पुलिस ने आज एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी के नेतृत्व में पूर्व प्रधान महल सिंह के हत्यारोपी के घर की कुर्की करनी शुरु कर दी है। आज पुलिस ने मुख्य आरोपी के घर के एसी, दरवाजे सब उखाड़ डाले।

आज दिनांक 22/11/2022 को कोतवाली काशीपुर द्वारा थाना काशीपुर में पंजीकृत एफआईआर सं. 631/2022 धारा 302 आईपीसी में वांछित अभियुक्त हरजीत उर्फ काला पुत्र गुरनाम सिंह तथा तनवीर पुत्र हरजीत सिंह निवासी गुलजारपुर, काशीपुर जिला उधम सिंह नगर के विरुद्ध कोर्ट से एनबीडब्लू तथा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही की जा चुकी थी। परंतु मुख्य आरोपी हरजीत सिंह उर्फ काले कई दिनों से अपनी गिरफ्तारी बचने के लिए छुपा हुआ था। अभियुक्तगण के विरुद्ध कोर्ट से जारी धारा 83 सीआरपीसी कुर्की आदेश के अनुपालन में एसपी काशीपुर अभय सिंह तथा सीओ वन्दना वर्मा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर मनोज रतूड़ी, प्रभारी निरीक्षक आईटीआई आशुतोष कुमार, थाना प्रभारी कुंडा दिनेश फर्त्याल मय पुलिसबल की मौजूदगी में अभियुक्तगण के घर गुलजारपुर में कुर्की की कार्यवाही शुरु कर दी गई है। उक्त कार्रवाई कल 23/11/2022 को भी जारी रहेगी। तलाशी के दौरान घर की एक अलमारी में .45 की एक मैगजीन और 9 कारतूस भी प्राप्त हुए हैं।

आपको बता दें कि विगत 13 अक्टूबर 2022 को कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम जुड़का निवासी 64 वर्षीय पूर्व प्रधान महल सिंह पुत्र सिंघाड़ा सिंह को सुबह के समय उनके घर पर आए दो अज्ञात बाइक सवार घर के भीतर घुसकर गोली मारकर फरार हो गए थे। घटना के 4 दिन बाद 17 अक्टूबर को ही मृतक के ग्राम गुलजारपुर मे रहने वाले सुखवंत सिंह पुत्र गुरनाम नामक परिजन ने पुलिस के हरकत में आने के बाद हिरासत के लिए गए लोगों को छुड़वाने के लिए हरजीत सिंह उर्फ काला और उसके पुत्र तनवीर के द्वारा कनाडा से फोन के माध्यम से जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया था। जिसके बाद अगले दिन पुलिस ने महल सिंह के हत्यारे शूटरों को शरण देने और रेकी करने के आरोप में अभियुक्त हरजीत सिंह उर्फ काले की योजना में शामिल अभियुक्त प्रभजोत सिंह पन्नू उर्फ प्रभजीत सिंह पुत्र हरजाब सिंह निवासी ग्राम गुलजारपुर, रजविन्दर कौर पत्नी तरसेम सिंह निवासी ग्राम गुलजारपुर तथा सुखदेव सिंह उर्फ सेवी पुत्र प्रीतम सिंह निवासी निवासी ग्राम गुलजारपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

वहीं मुख्य आरोपी हरजीत सिंह काले कनाडा में रहता है। इसलिए अब उसके घर की कुर्की की जा रही है।