ब्यूटीशियन की हत्या कर शव के 6 टुकड़े कर जेसीबी से गड्डा खोदकर 10 फिट नीचे दबाया

0
436

जोधपुर (महानाद) : 27 अक्टूबर से लापता ब्यूटीशियन का शव जमीन से 10 फिट नीचे 6 टुकड़ों में बरामद हो गया।

एसीपी बोथरा ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने ब्यूटीशियन व प्रोपर्टी का काम करने वाली अपनी पत्नी अनीता चौधरी (50) की गुमशुदुगी दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने अनीता चौधरी के ब्यूटी पार्लर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो अनीता टैक्सी में सवार होकर कहीं जाते दिखाई दी। ऑटो ड्राइवर की खोजबीन कर उससे पूछताछ की गई तो उसने अनीता को गंगाना में छोड़ना बताया। ड्रॉप करने वाली जगह बताई। परिवार से पूछताछ और जांच में सामने आये तथ्यों के आधार पर पुलिस को अनीता के सामने रफू का काम करने वाले गुल मौहम्मद/गुलामुद्दीन फारूकी पर शक हुआ। अनीता उसे अपना भाई मानती थी और 27 तारीख को ऑटो के जरिये उसके घर गई थी।

जिसके बाद पुलिस गुलामुद्दीन फारूकी के घर पहुंची तो वह वहां से फरार था। उसकी पत्नी और बच्चे से पूछताछ की गई तो उन्होंने सारा राज खोल दिया और बताया कि उन्होंने अनीता की हत्या कर उसके शव के 6 टुकड़े कर घर के पास ही जेसीबी से गड्ढा खोद कर गाड़ दिया था। आरोपी की पत्नी की निशानदेही पर पुलिस ने जेसीबी से गड्ढा खोद कर अनीता के शव को बरामद कर लिया।

अनीता के पति मनमोहन चौधरी ने बताया कि हमें नहीं पता कि हत्यारे ने उसकी जान क्यों ली। उन्होंने बताया कि अनीता जिन कपड़ों में ऑटो में बैठकर गंगाना जाती हुई दिखाई दे रही है, उसके शव पर वह कपड़े नहीं हैं। अब हत्या का असल कारण तो हत्यारे की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here