अल्मोड़ा: नंदा देवी मेले का हुआ श्रीगणेश, 200 से अधिक साल से हो रहा है आयोजन

0
341

मोहित गोयल
अल्मोड़ा (महानाद) : प्रसिद्ध नंदा देवी मेले का बृहस्पतिवार को विधिवत रूप से आगाज हो गया। मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी, सांसद अजय टम्टा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। मेला आगामी 7 सितंबर तक चलेगा। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने नंदा देवी पर्व के शुभारंभ अवसर पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि भारत विविधताओं से भरा हुआ देश है यहां की संस्कृति देखने लायक है। उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य बनता है हम सभी संस्कृति के उन्नयन व संरक्षण के लिए प्रयास करें। इस तरह मेले के माध्यमों से नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति, पारंपरिक रीति रिवाज, वेशभूषा, वाद्य यंत्र समेत गौरवशाली इतिहास को आत्मसात करने व जानने का अवसर मिलता है।

इस अवसर पर सांसद अजय टम्टा ने कहा कि अल्मोड़ा का ऐतिहासिक नंदा देवी मेला 200 सालों से मनाया जा रहा है। यह मेला अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा कि नंदा देवी मेले के माध्यम से देशभर में आज कुमाऊं की संस्कृति का भी प्रचार-प्रसार हो रहा है। संस्कृति के संरक्षण व संवर्द्धन में इस मेले का काफी महत्व है।

इस मौके पर जहां एक ओर एसएसबी के जवानों ने बैंड वादन की मनमोहक प्रस्तुति दी। वही, कई रंगारंग कार्यक्रमों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। संस्कृति लोक कला समिति रामनगर की टीम ने चंदन सिंह नेगी के नेतृत्व में राधा-कृष्ण झांकी की सुंदर प्रस्तृति दी।

इस मौके पर चंद वंशज युवराज नरेंद्र चंद्र सिंह, मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, जिलाध्यक्ष कांग्रेस पीतांबर पांडे, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी, कैलाश गुरुरानी, केवल सती, विनीत बिष्ट, मनोज जोशी, संजय साह, मनोहर नेगी, पूरन रौतेला, नवीन बिष्ट, मुख्य संयोजक व सचिव मनोज सनवाल, मुख्य सांस्कृतिक संयोजक तारा चंद्र जोशी, अमित साह मोनू, अर्जुन बिष्ट, मीडिया प्रभारी अमरनाथ नेगी, नरेंद्र वर्मा, एलके पंत, हरीश बिष्ट, धन सिंह, किशन गुरुरानी, दिनेश गोयल, हिमांशु परगाईं, जीवन नाथ वर्मा, अंजली वाणी आदि मौजूद रहे।