बागेश्वर उपचुनाव को लेकर बीजेपी का बड़ा फैसला, इन्हें सौंपी कमान…

0
149

उत्तराखंड में जहां एक ओर लोकसभा चुनाव की तैयारियां जारी हैं। वहीं बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी सभी पार्टियां कमर कस चुकी हैं। इसी कड़ी में बीजेपी ने भी बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि जिले में चुनाव के लिए दो नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रदेश भाजपा ने बागेश्वर विधानसभा चुनाव को लेकर सरकार स्तर से बड़ा फैसला लिया है। बागेश्वर उपचुनाव  आगामी अक्टूबर महीने में प्रस्तावित है। बताया जा रहा है कि पार्टी ने बागेश्वर उपचुनाव के लिए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा और संगठन स्तर से राजेंद्र सिंह बिष्ट को नामित किया है।

गौरतलब है कि बागेश्वर विधानसभा सीट से विधायक और मंत्री चंदन राम दास का बीमारी के चलते निधन हो गया था। जिसके चलते इस सीट पर उपचुनाव होना है। जिसकी कवायद तेज हो गई है। चुनाव की रणनीति को लेकर दो दिवसीय देहरादून प्रवास पर आए राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष की अध्यक्षता में अहम बैठक की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here