ब्रेकिंग: बुजुर्ग पर अल्मोड़ा में चलाई गोली, हायर सेंटर रेफर…

0
222

कुमांऊ। अल्मोड़ा जिले के मजखाली में बीती रात आपसी विवाद हो गया। इस दौरान एक व्यक्ति ने बुजुर्ग को गोली मार दी। घायल बुजुर्ग को हल्द्वानी रेफर कर दिया है।

बताया जाता है कि मजखाली निवासी किशन सिंह अधिकारी (60) के घर में बीती रात कुछ लोग घुस गए। उन्होंने गालीगलौच की। बताया जाता है की दबंगों ने बुजुर्ग को गोली मार दी।

ोगोली बुजुर्ग के सिर और चेस्ट में लगी है। घायल बुजुर्ग के बेटे गौरव अधिकारी ने बताया कि उसके पिता को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।

ब्रेकिंग: बुजुर्ग पर अल्मोड़ा में चलाई गोली, हायर सेंटर रेफर…