अन्तरराज्यीय लूट व ठगी गैंग का भंडाफोड़ : लोगों को सम्मोहित कर दे रहे थे लूट की घटनाओं को अंजाम

0
373

रुद्रपुर (महानाद): उधम सिंह नगर पुलिस ने अन्तरराज्यीय लूट व ठगी गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि हेमा पन्त पत्नी कौस्तुभानन्द (उम्र 70 वर्ष) निवासी सर्वाेदय नगर, हिम्मतपुर तल्ला, भगवानपुर, हल्द्वानी जिला नैनीताल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह दिनांक 07/11/2022 को दोपहर के समय अपना पेन्शन का जीवित प्रमाण पत्र देने ट्रेजरी कार्यालय रुद्रपुआयी थी। ट्रेजरी में काम करने के उपरान्त वे नैनीताल हाइवे पर मैट्रोपोलिस सिटी के सामने खड़े होकर हल्द्वानी जाने वाली बस का इन्तजार कर रही थी। तभी वहां पर 1 अज्ञात व्यक्ति आया और उन्हें विश्वास में लेकर अपनी स्कूटी पर बैठाकर रुद्रपुर की तरफ ले गया तथा थोड़ा आगे ले जाकर सड़क किनारे स्कूटी रोककर उनके जेवर उतरवाकर फरार हो गया। हेमा देवी की तहरीर के आधार पर एफआईआर सं. 214/2022 धारा 392/411 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

उक्त घटना के अनावरण हेतु एसएसपी उधम सिंह नगर, एसपी सिटी मनोज कत्याल व सीओ पन्तनगर के पर्यवेक्षण में मालमुल्जिमान की बरामदगी हेतु टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा फरार स्कूटी सवार अभियुक्त की तलाश हेतु सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये तथा अभियुक्त के आने जाने वाले मार्गों मे लगे सीसीटीवी कैमरे चैक कर अभियुक्त की तलाश हेतु अथक प्रयास किये गये। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13/11/2022 को दिनेशपुर से आगे छतरपुर, रविवार बाजार वाली पुलिया पर दौराने चैकिंग स्कूटी सवार 2 व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से स्कूटी सवार दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया। नाम पता पूछा तो स्कूटी चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम धर्मेन्द्र सिंह (35 वर्ष) पुत्र कुंवर पाल सिंह निवासी ग्राम बिलारी मलकुवा, थाना बिलारी जिला मुरादाबाद, उ.प्र. हाल निवासी किरायेदार जितेन्द्र बिष्ट ग्राम गोवानी, रामनगर जिला नैनीताल तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विनोद कुमार शर्मा (52 वर्ष) पुत्र स्व. सम्पूर्णानन्द शर्मा निवासी ग्राम जौहरपुर, थाना सीबीगंज, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश हाल निवासी किरायेदार शंकर सिंह लखेड़ा, ग्राम गायत्री विहार, पीरूमदारा, बसई, थाना रामनगर, जिला नैनीताल बताया।

सख्ती से पूछताछ करने पर पकड़े गये दोनों अभियुक्तों ने कलेक्ट्रेट के पास से एक वृद्ध महिला से जेवरात लूटने की बात स्वीकार की और बातया कि उनके द्वारा आवास विकास, रुद्रपुर से 04 माह पूर्व एक बुजुर्ग व्यक्ति से अंगूठी व चैन सम्मोहित कर ठगे गये थे। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटी महरून कलर नं. यूके-19 ए 8458 को कब्जे पुलिस लिया गया। अभियुक्त शामिर अपराधी हैं और विभिन्न थानों में इनके खिलाफ 13 मुकदमे दर्ज हैं।

मामले का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा 5,000 रुपये के नकद ईनाम की घोषणा की गई है।