केदारनाथ हाईवे पर तीर्थयात्रियों के वाहन दुर्घटनाग्रस्त, सात लोगों की हालात गंभीर…

0
407

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाईवे से आ रही है। यहां आज शनिवार को दो गाड़ियों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में जहां वाहन के परखच्चें उड़ गए वहीं  इस दौरान बाइक सवार व्यक्ति भी उनकी चपेट में आ गया है। जिससे सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इनका इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा  जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग से करीब चार किमी दूर भटवाड़ीसैंण के पास केदारनाथ हाईवे पर हुआ है। यहां आज दोपहर को दो वाहनों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हुई। बताया जा रहा है कि इसमें एक गाड़ी राजस्थान तो दूसरी दिल्ली की थी। राजस्थान की एक यूटिलिटी सोनप्रयाग से वापस लौट रही थी, जबकि दिल्ली से आये यात्री अपनी सेंट्रो कार में सवार होकर केदारनाथ जा रहे थे। इस दौरान भटवाड़ीसैंण में दोनों वाहन आपस में भिड़ गये. दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हादसे में दोनों गाड़ियों में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भयंकर थी कि एक वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जबकि दूसरा वाहन सड़क पर ही पलट गया। इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति भी घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जेसीबी मशीन के जरिये हाईवे किनारे किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here