अभिनव अग्रवाल
हरिद्वार (महानाद) : प्रेमी युगल से 70 हजार की नगदी, मोबाइल आदि लूटने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि उनका एक अन्य साथी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया गया कि विगत 14 नवम्बर को शाम के लगभग 6.30 बजे थाना श्यामपुर, चौकी चण्डीघाट क्षेत्रान्तर्गत नमामि गंगे घाट के पास काली माता मंदिर के पीछे सुनसान जगह पर रॉनी माटा अपनी महिला मित्र के साथ बैठा हुआ था, तभी 3 बदमाशों ने रॉनी माटा के सिर पर लाठीकृडण्डो से वार कर उसे घायल कर दिया और उसकी जेब में रखे 70 हजार रुपये, मोबाईल, पैन कार्ड व आधार कार्ड लूट कर भाग गये। पीड़ित ने अपनी महिला मित्र के मोबाईल से डायल 112 पर सूचना दी, जिस पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पीड़ित को बिना देरी किये अस्पाताल भेजा तथा पीड़ित के भाई केसर माटा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशोें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।
एसएसी डोभाल ने बताया कि क्योंकि घटनास्थल के आस-पास विश्व प्रसिद्ध माँ चण्डी देवी मन्दिर और दक्षिणकाली मन्दिर स्थित है। जहाँ पर देश-दुनिया से काफी संख्या में यात्री भी आते-जाते रहते हैं। इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने जोर-शोर से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीमों के अथक प्रयासों के बाद कल शाम एक सूचना के तहत 4.2 हाईवे पर चैंकिंग के दौरान घटना में शामिल दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम भीम पुत्र उत्तम पासवान निवासी चण्डीघाट, थाना श्यामपुर, हरिद्वार स्थाई पता ग्राम सुल्तान गंज, जिला भागलपुर, बिहार व शेखर पुत्र घनश्याम सैनी निवासी राम किशोर चण्डीघाट, थाना श्यामपुर हरिद्वार मूल पता हल्दौर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश बताया।
आरोपी भीम की तलाशी में पीड़ित का पैन कार्ड व 32 हजार 500 रुपये नकद बरामद हुए। वहीं आरोपी शेखर की तलाशी में भी 32 हजार 500 रूपये की नगदी बरामद हुई। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
एसएसपी ने बताया कि फरार चल रहे तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है।