यूटीईटी के लिए आवेदन की तिथि 4 अगस्त तक बढ़ी, एग्जाम डेट जारी…

0
194
देहरादून (महानाद) : शिक्षक बनने का सपना देख रहें युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) के लिए आवेदन की तिथि 4 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। साथ ही परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है। उत्तराखंड में 30 सितंबर को टीईटी एग्जाम होगा।
बता दें कि उत्तराखंड में टीईटी प्रथम एवं द्वितीय में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। पूर्व में आवेदन की तारीख एक जुलाई से शुरू होकर 28 जुलाई तक रखी गई थी। अब आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर चार अगस्त कर दी गई है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि पांच अगस्त तय की गई है।
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में इस साल यह परीक्षा 30 सितंबर को कराई जाएगी। परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण भी जल्द कर लिया जाएगा। पहली बार आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है। हर साल हजारों अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होते हैं। इसके लिए विद्यालयी शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं।