विजयदशमी पर घोषित होगी बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि…

0
220

देहरादून। भगवान बद्रीनाथ के कपाट बंद होने की तिथि आज दशहरे के दिन घोषित की जाएगी।

आज ही के दिन उद्धव और कुबेर के पांडुकेश्वर के योग ध्यान बदरी मंदिर प्रस्थान और आदि गुरू शंकराचार्य की गद्दी के नृसिंह मंदिर जोशीमठ के जाने का कार्यक्रम भी निर्धारित किया जाएगा।

इतने यात्री चार धामों में कर चुके दर्शन

धाम तीर्थयात्रियों की संख्या (लाख में)
बदरीनाथ 14.35
केदारनाथ 13.23
गंगोत्री 5.80
यमुनोत्री 4.56