थलीसैण बैजरो के पास एक बुजुर्ग महिला पूर्वी नयार नदी में बही, शव बरामद…

0
246

पौड़ी।थलीसैण बैजरो के पास एक बुजुर्ग महिला के पूर्वी नयार नदी में बहने की सूचना है।

पोस्ट ढालवाला SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक बुजुर्ग महिला थलीसैण बैजरो में पूर्वी नयार नदी में बह गयी है, जिसे ढूंढने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

सूचना प्राप्त होते ही SDRF विशेषज्ञ डीप डाइविंग टीम आरक्षी ओमप्रकाश के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंची।

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर पूर्वी नयार नदी में सम्भावित स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया, SDRF डीप डाइवर द्वारा कई स्थानों पर डाइविंग द्वारा भी सर्च किया गया।

दिनाँक 22 सितम्बर की देर रात्रि तक SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा गहन सर्चिंग करते हुए डालमोट के पास नदी से उक्त महिला का शव नदी में ढूंढ लिया गया। शव अत्यधिक दुर्गम स्थान पर था जहाँ से मुख्य मार्ग तक आना भी एक बड़ी चुनौती था।

SDRF टीम द्वारा देर रात्रि अत्यधिक विषम परिस्थितियों में कड़ी मशक्कत करते हुए लगभग 5 किलोमीटर दुर्गम पैदल मार्ग व खड़ी चढ़ाई से होते हुए शव को स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से मुख्य मार्ग कंदोला गांव तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतक बुजुर्ग महिला का नाम
दिक्का देवी उम्र-83 पत्नी श्री गोविन्द
निवासी – रिखाड़, बैजरो जिला पौड़ी गढ़वाल है।